Mahatma Gandhi English Medium School Interview

Please Rate this post

दोस्तों आज के इस लेख में हम देखेगें कि आप महात्मा गांधी अग्रेंजी माध्यम के विद्यालयों के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है। सबसे पहले बता दे कि प्रधानाचार्य सम्पूर्ण राज्य के लिए आवेदन कर सकते है। (Mahatma Gandhi School Interview) द्वितीय श्रेणी एवं समकक्ष संबंधित संभाग के लिए आवेदन कर सकते है। तृतीय श्रेणी केवल उस जिले के लिए आवेदन कर सकते है। जहां पर वह कार्यरत है।

साक्षात्कार के लिए तिथि बाद में साइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। अब बात कर लेते है आपके टीए और डीए की । तो दोस्तों आने जाने के लिए आपकों किसी भी टीए, डीए और अतिरिक्त अवकाष प्रदान नहीं किया जाएंगा। इसी के साथ आपको प्रतिनियुक्ति भता भी प्रदान नहीं किया जाएंगा। दोस्तों अभी वक्त है आवेदन प्रकिया का । इसके लिए आपको सबसे पहले Shala Darpan पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से लॉग ईन कर लेना है। इसके पष्चात् सम्पूर्ण प्रोसेस विडीयों से समझाई गई है ।

इसके लिए सलंग्न विडीयों देखें। (Mahatma Gandhi School Interview)

An aspiring Teacher formed an obsession with book solutions, videos, Notes, Quizes and Helping Beginners To Build the Amazing World.

Leave a Comment