BSER Retotaling Process & How to apply revolution

यदि आप अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं । तब आप रेवोलुशन के लिए आवेदन कर सकते हैं । BSER Retotaling Process. इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से रहेगी । सर्वप्रथम आपको इसके लिए आना होगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑफिशल वेब पेज पर | जिसका लिंक आगे प्रोवाइड करवाया गया है । – Click Here

Apply Process :

इसके बाद में आप राइट साइड पर बने टैब SCRUTINY-2022 पर क्लिक करेंगे । या फिर आप डायरेक्ट दिया गया लिंक भी ओपन कर सकते हैं । – Click Here

जैसे ही आप SCRUTINY-2022 पर क्लिक करेंगे । आपके सामने रिटोटलिंग एप्लीकेशन 2022 न्यू वेब पेज ओपन होगा । जिसमें नीचे की तरफ सर्वप्रथम कुछ निर्देश दिए हुए हैं । इसी पेज पर नीचे की तरफ कुल दो विकल्प आप को प्रदर्शित होंगे । STEP 1 And STEP 2. स्टेप वन रजिस्ट्रेशन के लिए हैं ।

STEP 1 :

(First Time User New Registration) आपको यहां पर STEP 1 फर्स्ट टाइम यूजर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे । आपके सामने एक नया आवेदन पत्र ओपन होगा ।

जिसमें कक्षा, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, बैंक डिटेल्स और रेजिडेंस ऐड्रेस आदि जानकारियां आपको इंटर करनी होंगी । इसके पश्चात आपको अपलोड आईडी प्रूफ में कोई एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा । आप परीक्षा का प्रवेश पत्र भी अपलोड कर सकते है ।

आप यहाँ पर आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं | इसके पश्चात आप कैप्चा कोड की एंट्री करते हुए नीचे रजिस्टर टैब पर क्लिक कर देंगे । जैसे ही आप रजिस्टर टैब पर क्लिक करेंगे । (BSER Retotaling Full Process.)

आपके मोबाइल नंबर पर एक एस एम एस प्राप्त होगा । इसी मोबाइल नंबर पर आपको लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड भी प्राप्त होंगे । इस प्रकार से आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे ।

STEP 2 :

जैसे ही आप के मोबाइल नंबर पर आपको लॉगइन आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाते हैं । आपको स्टेप 2 सेलेक्ट करना है । अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है ।

लॉगिन करने पर एक फॉर्म उत्तर पुस्तिका को प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा यहां प्रदर्शित फॉर्म में आपको परीक्षा का नाम, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, आवेदित विषय जिसकी ऑनलाइन कॉपियां प्राप्त करना चाहते हैं, एवं उस विषय का कोड जो प्रवेश पत्र पर अंकित है । आपको एंटर करना होगा ।

इसके पश्चात इसी ऑनलाइन फॉर्म में आपको आईडी प्रूफ , पत्राचार के लिए पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, बैंक डिटेल्स की सूचना का इंद्राज भी करना होगा । इसके पश्चात आपको नीचे चेक बॉक्स प्रदर्शित होगा आप चेक बॉक्स चेक करते हुए अपना फॉर्म सबमिट करेंगे ।

Fee Structure :

आवेदन के लिए शुल्क प्रत्येक विषय के लिए प्रति कॉपी शुल्क ₹300 रखा गया है । एवं विलंभ शुल्क 300 रुपए प्रति विषय एवं शुल्क ₹300 की राशि के साथ आप कुल ₹600 प्रति विषय भी आवेदन कर सकते है ।

परीक्षा परिणाम की दिनांक से 10 दिवस तक ₹300 शुल्क रहेगा । एवं उसके पश्चात कुल 5 दिवस के लिए ₹600 शुल्क के साथ में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है । अंतिम दिनांक के बाद आपके मोबाइल पर उत्तर पुस्तिका देखने के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड पुनः प्राप्त होंगे ।

बोर्ड की साइट पर आपको लिंक उपलब्ध होगा । आप लॉगिन आई डी पासवर्ड के साथ लॉगिन करेंगे । यहाँ से आप अपनी उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर लेंगे । उत्तर पुस्तिका का अच्छी तरह से अवलोकन करने के पश्चात यदि कोई आपत्ति है ।

तब उचित प्रमाण के साथ ₹100 शुल्क के साथ में आपको पुनः आवेदन करना होगा । यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो दिए गए बैंक अकाउंट पर आपकी राशि रिफंड होगी । कुछ इस प्रकार से आप यहां पर रिवॉल्यूशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

An aspiring Teacher formed an obsession with book solutions, videos, Notes, Quizes and Helping Beginners To Build the Amazing World.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment