Annual Exam 2022 Rules And Guidelines

दोस्तों आज के इस लेख में हम वार्षिक परीक्षा से संबंधित नियम देखेंगे। जैसा कि आप सभी जानते है। इस वर्ष परीक्षा नियमों में बदलाव किया गया है। पहले बहुचयनात्मक प्रश्नों को सम्मिलित नहीं किया जा रहा था। लेकिन अभी ऐसा नहीं है। प्रश्न पत्र में सर्वाधिक बहुचयनात्मक प्रश्नों को शामिल किया जाएंगा।

इस संबंध में निदेशालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। दिनांक 9 मार्च 2022 को यह जारी किया गया है। यदि आप निदेशालय द्वारा जारी किया गया आदेश चाहते है। तब आप पेज पर नीचे जाएं।

परीक्षा का आयोजन :-

वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन अप्रैल माह के अन्त में किया जाएंगा। जो दिनांक 28 अप्रैल 2022 से शुरू की जा सकेगी। इसी के साथ दिनांक 11 मई 2022 तक पूर्ण करवानी होगी। कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 की परीक्षा का आयोजन प्रथम 6 दिवस में करवा लिया जाएंगा। ताकि रिजल्ट के लिए समय मिल सकें।

इनके लिए विद्यालय स्तर पर ही प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएंगा। जो कि विषयाध्यापको द्वारा किया जाएंगा। कक्षा 9 व 11 का टाईम टेबल जिला स्तर पर बनाया जाएंगा। जो निदेशालय द्वारा सुझाई गई दिनांक के आधार पर होगा।

हालांकि कक्षा 1 से 4 को वार्षिक परीक्षा से मुक्त रखा है। फिर भी विद्यालय स्तर पर मुल्यांकन के लिए आयोजन किया जा सकता हैं। इनका मुल्यांकन सीसीई के आधार पर किया जाएंगा।

परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम :-

सत्र 2021 – 22 में पाठ्यक्रम कम किया गया है। जो पहले ही पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया था। यदि आपने अभी तक नहीं देखा है। तब आप पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते है।

कक्षावार सत्र 2021-22 पाठ्यक्रम :-

परीक्षा का पैटर्न :-

दिनांक 21 जून 2021 से स्माइल -3 के तहत डिजिटल सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उनको भी इसमें शामिल किया जाएंगा। स्माइल कार्यक्रम के आधार पर पोर्टफोलियों का भी संधारण किया जाता है। उनको मूल्यांकन में शामिल किया जाएंगा।

अभी अपने कक्षावार मूल्यांकन देख लेते है :-

वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए कक्षावार कुछ इस तरह से मूल्यांकन किया जाएंगा।

कक्षाआतंरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की क्रियाविधिअंककुल अंक
1 से 250% पहचान आधारित प्रश्न (विषयानुसार पहचान आधारित प्रश्न) : पेन-पेपर टेस्ट हेतु।50
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + वर्कशीट पोर्टफोलियों + क्विज आधारित)20100
30% मौखिक परीक्षा आधारित30
कक्षाआतंरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की क्रियाविधिअंककुल अंक
3 से 450% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक : पेन-पेपर टेस्ट हेतु।50
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + वर्कशीट पोर्टफोलियों + क्विज आधारित)20100
30% मौखिक परीक्षा आधारित30
कक्षाआतंरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की क्रियाविधिअंककुल अंक
6 से 770% लिखित परीक्षा आधारित70
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + वर्कशीट पोर्टफोलियों + क्विज आधारित)20100
10% मौखिक परीक्षा आधारित10
कक्षाआतंरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की क्रियाविधिअंककुल अंक
980% लिखित परीक्षा आधारित80
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + वर्कशीट पोर्टफोलियों + क्विज आधारित)20100
कक्षाआतंरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की क्रियाविधिअंककुल अंक
11गैर प्रायोगिक विषय 80% लिखित परीक्षा आधारित80
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + वर्कशीट पोर्टफोलियों + क्विज आधारित)20100

Download Government Order : Click Here

An aspiring Teacher formed an obsession with book solutions, videos, Notes, Quizes and Helping Beginners To Build the Amazing World.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment